7 January 2023 Current Affairs PDF in Hindi and English

 


करंट अफेयर्स - 07 जनवरी 2023
Current Affairs - 07 January 2023
 
Current Plus पर आज के अंक में ’7 जनवरी 2023 ( 7 January 2023 )' के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के समस्त कर्रेंट अफेयर्स प्रदान किए गए है।
ये Current Affairs आपकी आने वाली सभी प्रकार की परीक्षाओं के लिए सहायक सिद्ध होंगी।
--------------------------------
यहां हिंदी और English दोनों भाषाओं में करंट अफेयर्स प्रदान किये गए हैं। यह PDF रोजाना प्राप्त करने के लिए Google पर CurrentPlus लिखकर सर्च करें और CurrentPlus.in वेबसाइट पर जाएं।
Here current affairs are provided in both Hindi and English languages.  To get this PDF daily, search CurrentPlus on Google and visit CurrentPlus.in website.


करंट अफेयर्स - 7 जनवरी 2023
(हिन्दी में)

हाल ही में पहले ज्ञात वीरोवोर की खोज हुई है, यह क्या है- वायरस खाने वाला जीव

46 वें अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले का थीम देश कौन होगा- स्पेन

हाल ही में कहां के जिला प्रशासन ने जिले के हजारों छात्रों को लाभांवित करने के लिए ई लाइब्रेरी शुरू की है- डोडा, जम्मू-कश्मीर

हाल ही में भारत और फ्रांस ने कहाँ 36वीं सामरिक वार्ता आयोजित की है- नई दिल्ली

हाल ही में नासा के अपोलो 7 मिशन के अंतिम जीवित अंतरिक्ष यात्री का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया है वह कौन थे- वाल्टर कनिंघम

हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 382 मेगा वाट की किस जल विद्युत परियोजना के लिए 2614 करोड रुपए के निवेश की मंजूरी दी है- सुन्नी बांध जल विद्युत परियोजना

6 और 7 जनवरी 2023 को दिल्ली में मुख्य सचिवों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता कौन करेंगे- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भारत का 26 वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव कहां आयोजित किया जाएगा- हुबली-धारवाड़, कर्नाटक

हाल ही में वॉल ऑफ पीस म्यूरल का निर्माण कहां किया गया है- केरल

मेगा ग्रीन प्रोजेक्ट का समर्थन करने के लिए कौन सा राज्य ग्रीन क्लाइमेट फंड स्थापित करेगा- तमिलनाडु

हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गोवा में ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट मोपा हवाई अड्डे का नाम किसके नाम पर करने की मंजूरी दी है- मनोहर पर्रिकर

हिमाचल विधानसभा के अगले स्पीकर कौन बनेंगे- कुलदीप पठानिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी 2023 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश से डिब्रूगढ़, असम तक दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज लॉन्च करेंगे, उसका क्या नाम है- गंगा विलास

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कौन सी नीति को मंजूरी दी है- राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन नीति

हाल ही में भारी उद्योग मंत्रालय ने किस योजना के तहत दिल्ली में 50 इलेक्ट्रिक बसे लांच की है- FAME इंडिया चरण ll योजना

साड़ी महोत्सव”VIRAASAT” का दूसरा चरण हाल ही में 3 से 17 जनवरी 2023 तक कहां शुरू हुआ है- नई दिल्ली

हाल ही में किसने अगले 6 महीनों के लिए यूरोपीय संघ(EU) परिषद की अध्यक्षता ग्रहण की- स्वीडन

हाल ही में JAGA मिशन के लिए किस राज्य ने वर्ल्ड हैबिटेट अवार्ड 2023 जीता है- ओड़िशा

हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य खाद्य सुरक्षा योजना(SFSS) के तहत 1 वर्ष के लिए 5 किलो चावल मुफ्त प्रदान करने की घोषणा की है- ओड़िशा

करंट अफेयर्स से सम्बंधित सामान्य ज्ञान
  • स्पेन की राजधानी : मैड्रिड
  • स्पेन के प्रधानमंत्री : पेड्रो सांचेज
  • यूरोपीय संघ(EU) का मुख्यालय : ब्रुसेल्स, बेल्जियम

यह PDF रोजाना प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में जुड़ें


जुड़ने के लिए क्लिक करें / Click to Join




Current Affairs - 7 January 2023 (In English)

Recently the first known virovore has been discovered, what is it? - virus eater

Who will be the theme country for the 46th International Kolkata Book Fair - Spain

Recently the district administration of where has started e-library to benefit thousands of students of the district - Doda, Jammu and Kashmir

Recently India and France have organized 36th strategic dialogue where - New Delhi

Recently, the last surviving astronaut of NASA's Apollo 7 mission has died at the age of 90. Who was he - Walter Cunningham

Recently the Union Cabinet has approved an investment of Rs 2614 crore for which 382 MW hydroelectric project - Sunni Dam Hydroelectric Project

Who will preside over the second National Conference of Chief Secretaries in Delhi on 6th and 7th January 2023 - Prime Minister Narendra Modi

Where will the 26th National Youth Festival of India be held - Hubli-Dharwad, Karnataka

Where has the Wall of Peace Mural been built recently - Kerala

Which state will set up Green Climate Fund to support mega green projects - TamilNadu

Recently, the Union Cabinet has approved the renaming of Mopa Airport as the Green Field International Airport in Goa - Manohar Parrikar

Who will become the next speaker of Himachal Vidhansabha - Kuldeep Pathania

Prime Minister Narendra Modi will launch the world's longest river cruise from Varanasi, Uttar Pradesh to Dibrugarh, Assam on 13 January 2023, what is its name - Ganga Vilas

Recently, which policy has been approved by the Union Cabinet under the chairmanship of Prime Minister Narendra Modi - National Green Hydrogen Policy

Recently the Ministry of Heavy Industry has launched 50 electric buses in Delhi under which scheme - FAME India Phase II scheme

Where has the second phase of Saree Festival “VIRAASAT” started recently from 3 to 17 January 2023 - New Delhi

Who has recently assumed the presidency of the Council of the European Union (EU) for the next 6 months - Sweden

Which state has recently won the World Habitat Award 2023 for the JAGA mission - Odisha

Recently which state government has announced to provide 5 kg rice free of cost for 1 year under the State Food Security Scheme (SFSS) - Odisha

General Knowledge about Current Affairs
  • capital of spain : madrid
  • Prime Minister of Spain : Pedro Sanchez
  • Headquarters of the European Union (EU) : Brussels, Belgium

Education is the key of success...


Download CurrentPlus App

you may also like these posts...