6 January 2023 Current Affairs
करंट अफेयर्स - 6 जनवरी 2023
(हिन्दी में)
हाल ही में रेल मंत्रालय ने अपनी हेरिटेज लाइन पर कौन सी ट्रेन शुरू करने की घोषणा की है- हाइड्रोजन पावर ट्रेन
हाल ही में मणिपुर में कौनसा उत्सव मनाया गया- गान-नगाई उत्सव
हाल ही में राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने 18वें राष्ट्रीय स्काउट और गाइड जंबूरी का उद्घाटन कहां किया- रोहट, पाली(राजस्थान)
हाल ही में कौन-कौन से देशों ने आधिकारिक तौर पर UNSC के नये गैर स्थाई सदस्यों के रूप में अपना 2 साल का कार्यकाल शुरू किया है- इक्वाडोर, जापान, माल्टा, मोज़ाम्बिक और स्विट्ज़रलैंड
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी (CMIE) के आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2022 में भारत की बेरोजगारी दर कितनी प्रतिशत पर पहुंच गई है जो कि 16 महीनों में सबसे ऊंचा स्तर है- 8.30%
नए गांव और बाजार की अनुकूल परिस्थितियों के समर्थन से भारतीय सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर दिसंबर में अपने कितने महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है- 6 महीने
हाल ही में रविंद्र संगीत की प्रख्यात प्रतिपादक का निधन हो गया, वह कौन थी- सुमित्रा सेन
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता के जोका में कौन से संस्थान का उद्घाटन किया है- डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी जल और स्वच्छता संस्थान(SPM-NIWAS)
हाल ही में भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (ADB) ने विभिन्न भारतीय राज्यों में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए कुल कितनी राशि के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- 1.22 बिलियन डॉलर
हाल ही में जल शक्ति मंत्रालय द्वारा किस का आयोजन किया जा रहा है- फर्स्ट ऑल इंडिया स्टेट मिनिस्टर कॉन्फ्रेंस ऑन वाटर
हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपने यहां राजस्व पुलिस प्रणाली को समाप्त कर दिया है- उत्तराखण्ड सरकार
हाल ही में किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना शुरू की है- मध्यप्रदेश सरकार
हाल ही में हाइड्रोजन संचालित शहरी ट्रेनों को लॉन्च करने वाला एशिया का पहला और दुनिया का दूसरा देश कौन बन गया है- चीन
हाल ही में राष्ट्रपति द्रोपदि मुर्मू ने सविधान उद्यान का उद्घाटन कहां किया है- जयपुर
हाल ही में NTPC ने अपने टाउनशिप के PNG (पाइप्ड नेचुरल गैस) नेटवर्क में भारत का पहला ग्रीन हाइड्रोजन ब्लेडिंग ऑपरेशन कहां शुरू किया है- कवास, सूरत
जनवरी 2023 से एशियाई प्रशांत डाक संघ (APPU) का नेतृत्व कौन सा देश संभालेगा- भारत
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में सियोम पुल का उद्घाटन कहां किया है- अरुणाचल प्रदेश
हाल ही में भारतीय सम्मान पुरस्कारों के लिए सरकार ने कितने प्रवासी भारतीयों को नामित किया है- 27
दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन में परिचालन के लिए तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी कौन बनी है- कैप्टन शिवा चौहान
हाल ही में गृह मंत्रालय ने कहां के लिए भूमि और रोजगार सुरक्षा उपायों पर चर्चा करने के लिए एक समिति का गठन किया है- लद्दाख
अहमदाबाद और दिल्ली के बीच चलने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन का नाम बदलकर क्या किया जाएगा- अक्षरधाम एक्सप्रेस
करंट अफेयर्स से सम्बंधित सामान्य ज्ञान
- UNSC के स्थायी सदस्य देश : अमेरिका, UK, फ्रांस, रूस और चीन
- एशियाई विकास बैंक (ADB) की स्थापना : 19 दिसम्बर 1966
- एशियाई विकास बैंक (ADB) का मुख्यालय : मनीला, फिलीपींस
- एशियाई विकास बैंक (ADB) के अध्यक्ष : मसात्सुगु असकावा
- उत्तराखण्ड के राज्यपाल : कैप्टन जनरल गुरमीत सिंह
- उत्तराखण्ड का गठन : 9 नवम्बर 2000(27वें राज्य के रूप में)
- एशियाई प्रशांत डाक संघ का गठन : 1981
हाल ही में रेल मंत्रालय ने अपनी हेरिटेज लाइन पर कौन सी ट्रेन शुरू करने की घोषणा की है- हाइड्रोजन पावर ट्रेन
हाल ही में मणिपुर में कौनसा उत्सव मनाया गया- गान-नगाई उत्सव
हाल ही में राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने 18वें राष्ट्रीय स्काउट और गाइड जंबूरी का उद्घाटन कहां किया- रोहट, पाली(राजस्थान)
हाल ही में कौन-कौन से देशों ने आधिकारिक तौर पर UNSC के नये गैर स्थाई सदस्यों के रूप में अपना 2 साल का कार्यकाल शुरू किया है- इक्वाडोर, जापान, माल्टा, मोज़ाम्बिक और स्विट्ज़रलैंड
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी (CMIE) के आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2022 में भारत की बेरोजगारी दर कितनी प्रतिशत पर पहुंच गई है जो कि 16 महीनों में सबसे ऊंचा स्तर है- 8.30%
नए गांव और बाजार की अनुकूल परिस्थितियों के समर्थन से भारतीय सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर दिसंबर में अपने कितने महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है- 6 महीने
हाल ही में रविंद्र संगीत की प्रख्यात प्रतिपादक का निधन हो गया, वह कौन थी- सुमित्रा सेन
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता के जोका में कौन से संस्थान का उद्घाटन किया है- डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी जल और स्वच्छता संस्थान(SPM-NIWAS)
हाल ही में भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (ADB) ने विभिन्न भारतीय राज्यों में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए कुल कितनी राशि के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- 1.22 बिलियन डॉलर
हाल ही में जल शक्ति मंत्रालय द्वारा किस का आयोजन किया जा रहा है- फर्स्ट ऑल इंडिया स्टेट मिनिस्टर कॉन्फ्रेंस ऑन वाटर
हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपने यहां राजस्व पुलिस प्रणाली को समाप्त कर दिया है- उत्तराखण्ड सरकार
हाल ही में किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना शुरू की है- मध्यप्रदेश सरकार
हाल ही में हाइड्रोजन संचालित शहरी ट्रेनों को लॉन्च करने वाला एशिया का पहला और दुनिया का दूसरा देश कौन बन गया है- चीन
हाल ही में राष्ट्रपति द्रोपदि मुर्मू ने सविधान उद्यान का उद्घाटन कहां किया है- जयपुर
हाल ही में NTPC ने अपने टाउनशिप के PNG (पाइप्ड नेचुरल गैस) नेटवर्क में भारत का पहला ग्रीन हाइड्रोजन ब्लेडिंग ऑपरेशन कहां शुरू किया है- कवास, सूरत
जनवरी 2023 से एशियाई प्रशांत डाक संघ (APPU) का नेतृत्व कौन सा देश संभालेगा- भारत
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में सियोम पुल का उद्घाटन कहां किया है- अरुणाचल प्रदेश
हाल ही में भारतीय सम्मान पुरस्कारों के लिए सरकार ने कितने प्रवासी भारतीयों को नामित किया है- 27
दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन में परिचालन के लिए तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी कौन बनी है- कैप्टन शिवा चौहान
हाल ही में गृह मंत्रालय ने कहां के लिए भूमि और रोजगार सुरक्षा उपायों पर चर्चा करने के लिए एक समिति का गठन किया है- लद्दाख
अहमदाबाद और दिल्ली के बीच चलने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन का नाम बदलकर क्या किया जाएगा- अक्षरधाम एक्सप्रेस
जुड़ने के लिए क्लिक करें / Click to Join
Current Affairs - 6 January 2023 (In English)
Recently, which train has been announced by the Ministry of Railways to start on its heritage line - Hydrogen power train
Which festival was recently celebrated in Manipur - Gaan-Nagai festival
Where did President Draupati Murmu inaugurate the 18th National Scout and Guide Jamboree recently - Rohat, Pali (Rajasthan)
Recently which countries have officially started their 2-year term as new non-permanent members of UNSC - Ecuador, Japan, Malta, Mozambique and Switzerland
According to the data of the Center for Monitoring Indian Economy (CMIE), India's unemployment rate has reached what percentage in December 2022, which is the highest level in 16 months - 8.30%
India's services sector grew at a multi-month high in December, supported by a new village and favorable market conditions - 6 Months
Recently the eminent exponent of Rabindra Sangeet passed away, who was she - Sumitra Sen
Which institute has recently been inaugurated by Prime Minister Narendra Modi in Joka, Kolkata - Dr. Shyam Prasad Mukherjee Institute of Water and Sanitation (SPM-NIWAS)
Recently the Government of India and the Asian Development Bank (ADB) have signed a total loan agreement of what amount for infrastructure development in various Indian states - $1.22 billion
Which is being organized by the Ministry of Jal Shakti recently - First All India State Minister's Conference on Water
Recently which state government has abolished the revenue police system in its place - Government of Uttarakhand
Recently which state government has started the Mukhya Mantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana - Government of Madhya Pradesh
Recently who has become the first country in Asia and the second country in the world to launch hydrogen powered urban trains - China
Where has President Draupadi Murmu inaugurated the Constitution Garden recently - Jaipur
Recently NTPC has started India's first green hydrogen blading operation in PNG (Pipeped Natural Gas) network of its township - Kawas, Surat
Which country will take over the leadership of the Asian Pacific Postal Union (APPU) from January 2023 - India
Where has Defense Minister Rajnath Singh recently inaugurated the Siyom bridge - Arunachal Pradesh
How many NRIs have been nominated by the government for Bharatiya Samman Awards recently - 27
Who has become the first woman officer to be deployed for operations in Siachen, the world's highest battlefield - Captain Shiva Chauhan
Recently the Ministry of Home Affairs has constituted a committee to discuss land and employment protection measures for - Ladakh
What will be the name of Sampark Kranti Express train running between Ahmedabad and Delhi - Akshardham Express
- Permanent member countries of UNSC : US, UK, France, Russia and China
- Asian Development Bank (ADB) established : 19 December 1966
- Asian Development Bank (ADB) Headquarters : Manila, Philippines
- Asian Development Bank (ADB) President : Masatsugu Asakawa
- Governor of Uttarakhand : Captain General Gurmeet Singh
- Formation of Uttarakhand : 9 November 2000 (as the 27th state)
- Asian Pacific Postal Union formed : 1981