20 - 21 October Currebt Affairs

Current Plus पर आज के अंक में ’20-21 अक्टूबर 2022 ( 20-21 October 2022 )' के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के समस्त कर्रेंट अफेयर्स प्रदान किए गए है। ये सभी Current Affairs आपकी आने वाली किसी भी प्रकार की परीक्षाओं के लिए सहायक सिद्ध होंगी। 
अगर आज के करेंट अफेयर्स विस्तार से पढ़ने के लिए Current Plus यूट्यूब चैनल पर जाएं और वीडियो देखें।
यह PDF रोजाना प्राप्त करने के लिए CurrentPlus.in वेबसाइट पर जाएं। 


करंट अफेयर्स - 20-21 अक्टूबर 2022
(हिन्दी में)

हाल ही में भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई का 36 वां अध्यक्ष किसे चुना गया है- रोज़र बिन्नी

हाल ही में दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) की 5वीं सभा का उद्घाटन किसने किया- आर. के. सिंह

हाल ही में आई संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 15 साल में कितने लोग गरीबी से बाहर निकले हैं- 41.5 करोड़

हाल ही में किसने अपने दूसरे उपन्यास “द सेवन मून्स ऑफ़ माली अलमेडा” के लिए 2022 का बुकर पुरस्कार जीता है- श्रीलंकाई लेखक “शेहान करुणातिलका”

हाल ही में किस एथलीट में 100 मीटर बाधा दौड़ में राष्ट्रीय और तोड़ा है- ज्योति याराजी

हाल ही में भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश(CJI) कौन बने हैं- न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़

हाल ही में स्वीडन के नए प्रधानमंत्री कौन चुने गए हैं- उल्फ क्रिस्टर्सन

हाल ही में बंधन बैंक ने अपना नया ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया है- सौरव गांगुली

हाल ही में नई दिल्ली में स्थित जापान के दूतावास ने किस मादक पेय के लिए GI टैग की मांग करते हुए आवेदन दायर किया है- निहोन्शु

हाल ही में किस भारतीय जैवलिन थ्रो में बेंगलुरु में नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 81. 23 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ पुरुषों की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है- D P मनु

हाल ही में महाराष्ट्र के पुणे में जिनोम सीक्वेंसिंग के दौरान भारत में ओमिक्रोंन के कौन से सबवेरियेंट के पहले मामले का पता चला है- BQ.1

हाल ही में भारतीय जूनियर महिला 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने मिस्र के काहिरा में आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप 2022 में कौन सा पदक जीता है- स्वर्ण पदक

हाल ही मे वन्यजीव बोर्ड ने कौन से प्रदेश में नए बाघ अभ्यारण(रिजर्व) को मंजूरी दी है- मध्य प्रदेश

विश्व ब्लॉकचेन शिखर सम्मेलन का 22 वां वैश्विक संस्करण हाल ही में कहां आयोजित हो रहा है- दुबई

हाल ही में किस ने नए लेखा महानियंत्रक(CGA) के रूप में कार्यभार संभाला है- भारती दास

‘पाथ टू प्राइड’ की थीम के साथ हाल ही में डिफेंस एक्सपो का 12वाँ संस्करण कहां शुरू हुआ है- गांधीनगर, गुजरात

हाल ही में सर सैयद उत्कृष्टता पुरस्कार 2022 से किसे सम्मानित किया गया है- बारबरा मेटकाफ

हाल ही में लगातार दूसरे महीने शिकायत निवारण सूचकांक में कौन सा सरकारी विभाग शीर्ष पर है- भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण(UIDAI)

हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्य के पहले सरकार द्वारा संचालित अंग्रेजी माध्यम कॉलेज का उद्घाटन किया- त्रिपुरा

हाल ही में किस राज्य में एशिया के सबसे बड़े कंप्रेसर बायोगैस(CBG) प्लांट का उद्घाटन हुआ है- पंजाब

करंट अफेयर्स से सम्बंधित सामान्य ज्ञान
  • प्रथम CGA : C S स्वामीनाथन
  • UIDAI CEO : सौरभ गर्ग
.

रोजाना Current Plus की PDF प्राप्त करने के लिए अथवा आज की करंट अफेयर्स वीडयो देखने के लिए अथवा आज के करंट अफेयर्स टेस्ट देने के  लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

करंट अफेयर्स PDF 👉 Click Here 

करंट अफेयर्स Video 👉 Click Here 

करंट अफेयर्स Test 👉 Click Here 
.

Current Affairs - 20-21 October 2022
(In English)

Recently who has been elected as the 36th President of the Board of Control for Cricket in India - Roger Binny

Who recently inaugurated the 5th meeting of the International Solar Alliance (ISA) in Delhi - R. K. Singh

According to the recent United Nations report, how many people have come out of poverty in India in 15 years - 415 million

Recently which athlete has broken the national and 100 meters hurdles - Jyoti Yaraji

Who has recently become the 50th Chief Justice of India (CJI) - Justice D.Y. Chandrachud

Who has been elected the new Prime Minister of Sweden recently - Ulf Christerson

Recently who has been appointed as its new brand ambassador by Bandhan Bank - Sourav Ganguly

Recently the Embassy of Japan in New Delhi has filed an application seeking GI tag for which alcoholic beverage - Nihonshu

Which Indian javelin throw has recently won a gold medal in men's competition with a best throw of 81. 23 meters at the National Open Athletics Championships in Bengaluru - DP Manu

The first case of which subvariant of Omicron has been detected in India recently during genome sequencing in Pune, Maharashtra - BQ.1

Which medal has been won by the Indian Junior Women's 10m Air Pistol Team recently at the ISSF World Championship 2022 in Cairo, Egypt - Gold Medal

Recently the Wildlife Board has approved a new tiger reserve in which state - Madhya Pradesh

Where is the 22nd Global Edition of the World Blockchain Summit being held recently - Dubai

Recently who has taken over as the new Controller General of Accounts (CGA) - Bharti Das

Where has the 12th edition of Defense Expo started recently with the theme of 'Path to Pride' - Gandhinagar, Gujarat

Recently who has been honored with Sir Syed Excellence Award 2022 - Barbara Metcalf

Which government department has topped the Grievance Redressal Index for the second consecutive month - Unique Identification Authority of India (UIDAI)

Which state's chief minister recently inaugurated the state's first government-run English medium college - Tripura

Recently in which state Asia's largest compressor biogas (CBG) plant has been inaugurated - Punjab

General Knowledge about Current Affairs
  • First CGA : C S Swaminathan
  • UIDAI CEO: Saurabh Garg
Education is the key of success...


you may also like these posts...