19 October Current Affairs

Current Plus पर आज के अंक में ’19 अक्टूबर 2022 ( 19 October 2022 )' के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के समस्त कर्रेंट अफेयर्स प्रदान किए गए है। ये सभी Current Affairs आपकी आने वाली किसी भी प्रकार की परीक्षाओं के लिए सहायक सिद्ध होंगी। 
अगर आज के करेंट अफेयर्स विस्तार से पढ़ने के लिए Current Plus यूट्यूब चैनल पर जाएं और वीडियो देखें।
यह PDF रोजाना प्राप्त करने के लिए CurrentPlus.in वेबसाइट पर जाएं। 


करंट अफेयर्स - 19 अक्टूबर 2022
(हिन्दी में)

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को कितनी डिजिटल बैंकिंग यूनिट समर्पित की है- 75

हाल ही में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 204 मिलियन डॉलर बढ़कर कितना हो गया है- 532.87 बिलियन डॉलर

हाल ही में IT प्रमुख इंफोसिस के अध्यक्ष ने अक्टूबर 2022 में कंपनी में लगभग 20 वर्षों तक काम करने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया है वह कौन है- रवि कुमार एस.

एशियाई फुटबाल परिसंघ (AFC) की घोषणा के अनुसार 2023 एशियन कप फुटबॉल टूर्नामेंट कहां आयोजित किया जाएगा- कतर

हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आईसीसी महिलाओं और लड़कियों को सशक्त बनाने और क्रिकेट के माध्यम से समावेश और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ साझेदारी शुरू की है- UNICEF

हाल ही में किस देश ने 2022 महिला एशिया कप T20 का खिताब अपने नाम किया है- भारत

हाल ही में किस ने ओडिशा के भुनेश्वर रेलवे स्टेशन पर भारत के पहले एल्युमीनियम फ्लैट में एक का उद्घाटन किया है- अश्विनी वैष्णव

18 से 21 अक्टूबर तक इंटरपोल की कौन सी महासभा की मेजबानी करेगा भारत- 90वीं

हाल ही में स्लोवाक गणराज्य में भारत का अगला राजदूत किसे नियुक्त किया गया है- अपूर्व श्रीवास्तव

भारत की पुरुष एयर राइफल टीम ने मिस्र के काहिरा में चल रही आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता है- स्वर्ण पदक

हाल ही में अग्निवीर वेतन पैकेज के लिए भारतीय सेना ने कितने बैंकों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं- 11 बैंक

हाल ही में किस ने उत्तराखंड के देहरादून में उच्च शिक्षा में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति(NEP)-2020 का शुभारंभ किया- धर्मेन्द्र प्रधान

भारतीय नौसेना नौकायन प्रतियोगिता 2022 अक्टूबर में कहां आयोजित की जाएगी- केरल

हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा देश में पहली बार हिंदी में MBBS पाठ्यक्रम की शुरुआत की- भोपाल, मध्यप्रदेश

हाल ही में किस राज्य सरकार ने संविदा भर्ती को समाप्त कर दिया है- उड़ीसा

करंट अफेयर्स से सम्बंधित सामान्य ज्ञान
  • इंफोसिस का मुख्यालय : बेंगलुरु
  • इंफोसिस के CEO : सलिल पारेख
  • स्लोवाक गणराज्य ( स्लोवाकिया ) राजधानी : ब्रातिस्लावा
  • INTERPOL की स्थापना मुख्यालय : 1923 और ल्यों, फ्रांस
.

रोजाना Current Plus की PDF प्राप्त करने के लिए अथवा आज की करंट अफेयर्स वीडयो देखने के लिए अथवा आज के करंट अफेयर्स टेस्ट देने के  लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

करंट अफेयर्स PDF 👉 Click Here 

करंट अफेयर्स Video 👉 Click Here 

करंट अफेयर्स Test 👉 Click Here 
.

Current Affairs - 19 October 2022
(In English)

Recently, how many digital banking units have been dedicated to the nation by Prime Minister Narendra Modi - 75

Recently, India's foreign exchange reserves have increased by $ 204 million to how much - $ 532.87 billion

Recently the chairman of IT major Infosys has resigned from the post in October 2022 after working in the company for almost 20 years. Who is he - Ravi Kumar S.

Where will the 2023 Asian Cup football tournament be held as announced by the Asian Football Confederation (AFC) - Qatar

Recently the International Cricket Council (ICC) has launched a partnership with whom to empower women and girls and promote inclusion and gender equality through cricket - UNICEF

Which country has recently won the title of 2022 Women's Asia Cup T20 - India

Who has recently inaugurated one of India's first aluminum flats at Bhubaneswar Railway Station in Odisha - Ashwini Vaishnav

Which General Assembly of Interpol will be hosted by India from 18th to 21st October - 90th

Recently who has been appointed as the next Ambassador of India to the Slovak Republic - Apoorva Srivastava

Which medal has been won by India's men's air rifle team at the ongoing ISSF World Championships in Cairo, Egypt - Gold Medal

Recently with how many banks Indian Army has signed MoU for Agniveer Salary Package - 11 Banks

Recently who launched the National Education Policy (NEP)-2020 for the academic session 2022-23 in higher education in Dehradun, Uttarakhand - Dhrmendra Pradhan

Where will the Indian Navy Sailing Competition be held in October 2022 - Kerala

Recently, Union Home Minister Amit Shah said that for the first time in the country, MBBS course in Hindi was started - Bhopal, Madhya Pradesh

Recently which state government has abolished contractual recruitment - Odisha

General Knowledge about Current Affairs
  • Infosys Headquarters : Bangalore
  • CEO of Infosys : Salil Parekh
  • Slovak Republic (Slovakia) Capital : Bratislava
  • INTERPOL Established Headquarters : 1923 and Lyon, France
Education is the key of success...


you may also like these posts...