17-18 October Current Affairs

Current Plus पर आज के अंक में ’17-18 अक्टूबर 2022 ( 17-18 October 2022 )' के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के समस्त कर्रेंट अफेयर्स प्रदान किए गए है। ये सभी Current Affairs आपकी आने वाली किसी भी प्रकार की परीक्षाओं के लिए सहायक सिद्ध होंगी। 
अगर आज के करेंट अफेयर्स विस्तार से पढ़ने के लिए Current Plus यूट्यूब चैनल पर जाएं और वीडियो देखें।
यह PDF रोजाना प्राप्त करने के लिए CurrentPlus.in वेबसाइट पर जाएं। 


करंट अफेयर्स - 17-18 अक्टूबर 2022
(हिन्दी में)

अक्टूबर 2022 में जारी ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) में भारत को 121 देशों में से कौन सा स्थान दिया गया है- 121

हाल ही में किसे बोस्निया और हर्जेगोविना में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है- पार्थ सत्यपति

हाल ही में केंद्र सरकार ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जोड़ने वाली कौन सी नदी पर प्रतिष्ठित केबल-कम-सस्पेंशन ब्रिज के निर्माण को मंजूरी दी है- कृष्णा नदी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन 2022 का उद्घाटन कब होगा- 17 अक्टूबर

हाल ही में किसने IIT दिल्ली में आईइन्वेंटिव का उद्घाटन किया- धर्मेन्द्र प्रधान

इसरो 23 अक्टूबर 2022 को यूके की वैश्विक संचार नेटवर्क वनवेब के कितने उपग्रह लांच करेगा- 36 उपग्रह

हाल ही में जारी पब्लिक अफेयर इंडेक्स (PAI) 2022 में 18 बड़े राज्यों में कौन सा राज्य सर्वश्रेष्ठ शासित राज्य के रूप में उभरा है- हरियाणा

हाल ही में हैदराबाद ने कौन सा अवार्ड जीता है- वर्ल्ड ग्रीन सिटी अवार्ड 2022

हाल ही में पांचवा दक्षिण एशियाई भूविज्ञान सम्मेलन कहां शुरू हुआ है- जयपुर

हाल ही में नागालैंड के मुख्यमंत्री ने नेफ़्यू रियो ने कौनसी योजना कौन सी योजना शुरू की है- सार्वभौमिक स्वास्थ बीमा योजना

9वी विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो की मेजबानी कौन सा राज्य करेगा- गोवा

हाल ही में किस भारतीय नौसेना पोत पनडुब्बी ने पनडु्बी से प्रक्षेपित बैलेस्टिक मिसाइल (SLBM) का सफल प्रक्षेपण किया है- INS अरिहंत

हाल ही में आईएसएसएफ 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय कौन बने हैं- रुद्रांक्ष

हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बल युद्ध तहत कल्याण कोष में योगदान के लिए कौन सी वेबसाइट लांच की है- माँ भारती के सपूत

हाल ही में भारत ने वियतनाम के हनोई में आयोजित कौन से शिखर सम्मेलन में शिक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लिया- छठे पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन

हाल ही में भारत ने ओमिक्रोन के कौन से वैरिंट का पता लगाया है- ओमिक्रोन BF.7

करंट अफेयर्स से सम्बंधित सामान्य ज्ञान
  • ग्लोबल हंगर इंडेक्स का पहली बार प्रकाशन : 2006
.

रोजाना Current Plus की PDF प्राप्त करने के लिए अथवा आज की करंट अफेयर्स वीडयो देखने के लिए अथवा आज के करंट अफेयर्स टेस्ट देने के  लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

करंट अफेयर्स PDF 👉 Click Here 

करंट अफेयर्स Video 👉 Click Here 

करंट अफेयर्स Test 👉 Click Here 
.

Current Affairs - 17-18 October 2022
(In English)

India has been ranked among 121 countries in the Global Hunger Index (GHI) released in October 2022 - 121th

Who has been appointed as the new Ambassador of India to Bosnia and Herzegovina recently - Parth Satyapati

Recently the central government has approved the construction of the iconic cable-cum-suspension bridge on which river connecting Telangana and Andhra Pradesh - Krishna river

When will the Prime Minister Kisan Samman Sammelan 2022 be inaugurated - 17 October

Who has recently inaugurated iInventive at IIT Delhi - Dhrmendra Pradhan

ISRO will launch how many satellites of UK's global communication network OneWeb on 23 October 2022 - 36 satellites

Which state has emerged as the best governed state among 18 big states in the recently released Public Affairs Index (PAI) 2022 - Hariyana

Which award has been won by Hyderabad recently - World Green City Award 2022

Where has the fifth South Asian Geology Conference started recently - Jaipur

Recently the Chief Minister of Nagaland Neiphiu Rio has launched which scheme - Universal Health Insurance Scheme

Which state will host the 9th World Ayurveda Congress and Arogya Expo - Goa

Which Indian Naval Ship submarine has successfully launched a submarine-launched ballistic missile (SLBM) - INS Arihant

Who has recently become the second Indian to win a gold medal in the ISSF 10m Air Rifle - Rudraksh

Recently which website has been launched by Defense Minister Rajnath Singh to contribute to the welfare fund under Armed Forces War - Maa Bharti Ke Sapoot

Recently India participated in the meeting of education ministers in which summit held in Hanoi, Vietnam - 6th East Asia Summit

Which variants of Omicron have been detected in India recently - Omicron BF.7

General Knowledge about Current Affairs
  • Global Hunger Index published for the first time : 2006
Education is the key of success...


you may also like these posts...