15 october 2022 current affairs

Current Plus पर आज के अंक में ’15 अक्टूबर 2022 ( 15 October 2022 )' के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के समस्त कर्रेंट अफेयर्स प्रदान किए गए है। ये सभी Current Affairs आपकी आने वाली किसी भी प्रकार की परीक्षाओं के लिए सहायक सिद्ध होंगी। 
अगर आज के करेंट अफेयर्स विस्तार से पढ़ने के लिए Current Plus यूट्यूब चैनल पर जाएं और वीडियो देखें।
यह PDF रोजाना प्राप्त करने के लिए CurrentPlus.in वेबसाइट पर जाएं। 


करंट अफेयर्स - 15 अक्टूबर 2022
(हिन्दी में)

इंटरनेशनल शूटिंग बॉल फेडरेशन आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप शॉटगन में भारत कौन से स्थान पर रहा- 5वें

हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कौन से विधेयक को मंजूरी दे दी- बहु राज्य सहकारी समिति (संशोधन) विधेयक 2022

15-16 अक्टूबर 2022 को विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर कौन से देश की आधिकारिक यात्रा पर होंगे- मिस्र

हाल ही में इंडो यूएस वैक्सीनेशन प्रोग्राम ज्वाइंट स्टेटमेंट कब तक बढ़ाया गया है- 2027 तक

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर 2022 में कहां दो जल विद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखी- चंबा, हिमाचल प्रदेश

हाल ही में अंतर संसदीय संघ(IPU) की कार्यकारी समिति के सदस्य के रूप में किसे चुना गया है- अपराजिता सारंगी

हाल ही में 36 वें राष्ट्रीय खेल कब संपन्न हुए हैं- 12 अक्टूबर

हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पूर्वोत्तर के विकास के लिए कौन सी योजना को मंजूरी दे दी है- PM-DevINE

हाल ही में किस देश ने अपना पहला व्यापक अंतरिक्ष-आधारित सौर दूरबीन, अंतरिक्ष-आधारित सौर वेधशाला “कूआफू-1” को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है- चीन

हाल ही में किस डिसकस थ्रोअर एथलीट को इंटीग्रिटी यूनिट(AIU) द्वारा डोपिंग के आरोप में 3 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है- कमलप्रीत कौर

हाल ही में केंद्रीय मंत्री और भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (IIPA) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने IIPA के कितने नए सदस्यों को मंजूरी दी है- 111

हाल ही में भारतीय नौसेना ने आंध्र प्रदेश के काकीनाडा के अपतटीय विकास क्षेत्र (ODA) में कौन से सुरक्षा अभ्यास का आयोजन किया- प्रस्थान

हाल ही में तमिलनाडु सरकार ने कौन से जिलों में लुप्तप्राय स्लेंडर लोरिस के लिए पहले भारतीय अभ्यारण को अधिसूचित किया है- करूर और डिंडीगुल ज़िले

कौन सा राज्य अक्टूबर 2023 में 37 वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा- गोवा

हाल ही में दिल्ली सरकार ने सभी वर्तमान में चल रही और आने वाली परियोजनाओं पर नजर रखने के लिए कौन सा ऐप लॉन्च किया है- दिल्ली ई-मॉनिटरिंग

करंट अफेयर्स से सम्बंधित सामान्य ज्ञान
  • अंतर संसदीय संघ(IPU) का मुख्यालय : जिनेवा, स्विट्जरलैंड
  • IIPA की स्थापना : 1954
  • IIPA की स्थापना : 1889
.

रोजाना Current Plus की PDF प्राप्त करने के लिए अथवा आज की करंट अफेयर्स वीडयो देखने के लिए अथवा आज के करंट अफेयर्स टेस्ट देने के  लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

करंट अफेयर्स PDF 👉 Click Here 

करंट अफेयर्स Video 👉 Click Here 

करंट अफेयर्स Test 👉 Click Here 
.

Current Affairs - 15 October 2022
(In English)

What is the rank of India in International Shooting Ball Federation ISSF World Championship Shotgun - 5th

Which bill has been approved by the Union Cabinet recently - Multi State Co-operative Societies (Amendment) Bill 2022

External Affairs Minister Dr S Jaishankar will be on an official visit to which country from 15-16 October 2022 - Egypt

How long has the Indo US Vaccination Program Joint Statement been extended recently - 2027

Recently, in October 2022, where did Prime Minister Narendra Modi lay the foundation stone of two hydroelectric projects - Chamba, Himachal Pradesh

Who has been elected as a member of the Executive Committee of the Inter-Parliamentary Union (IPU) recently - Aparajita Sarangi

When has the 36th National Games concluded recently - 12 October

Which scheme has been approved by the Union Cabinet for the development of Northeast recently - PM-DevINE

Which country has successfully launched its first massive space-based solar telescope, the space-based solar observatory “Kuafu-1” recently - China

Recently, Union Minister and National President of Indian Institute of Public Administration (IIPA) Jitendra Singh has approved how many new members of IIPA - 111

Which security exercise was recently conducted by the Indian Navy in the Offshore Development Area (ODA) of Kakinada, Andhra Pradesh - Prasthan

Recently in which districts the Tamil Nadu government has notified the first Indian sanctuary for the endangered Slender Loris - Karur and Dindigul Districts

Which state will host the 37th National Games in October 2023 - Goa

Which app has recently been launched by the Delhi government to keep an eye on all the currently ongoing and upcoming projects - Delhi E-Monitoring

General Knowledge about Current Affairs
  • Headquarters of Inter Parliamentary Union (IPU) : Geneva, Switzerland
  • Establishment of IIPA : 1954
  • Establishment of IPU : 1889
Education is the key of success...


you may also like these posts...