14 October 2022 Current Affairs

Current Plus पर आज के अंक में ’14 अक्टूबर 2022 ( 14 October 2022 )' के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के समस्त कर्रेंट अफेयर्स प्रदान किए गए है। ये सभी Current Affairs आपकी आने वाली किसी भी प्रकार की परीक्षाओं के लिए सहायक सिद्ध होंगी। 
अगर आज के करेंट अफेयर्स विस्तार से पढ़ने के लिए Current Plus यूट्यूब चैनल पर जाएं और वीडियो देखें।
यह PDF रोजाना प्राप्त करने के लिए CurrentPlus.in वेबसाइट पर जाएं। 


करंट अफेयर्स - 14 अक्टूबर 2022
(हिन्दी में)

हाल ही में नासा ने किस मिशन के सफल परीक्षण की घोषणा की है- दोहरे क्षुद्रग्रह पुनर्निर्देशन परीक्षण(DART) मिशन

हाल ही में भारतीय नौसेना के कौन से जहाज ने भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीकी नौसेनाओं के बीच चल रहे संयुक्त बहुराष्ट्रीय समुद्री अभ्यास IBSAMAR के 7वें संस्करण में भाग लिया- INS तरकश

हाल ही में किस देश ने नई दिल्ली में उच्च शिक्षा पर भारत नार्वे संयुक्त कार्य दलित की छठी बैठक की मेजबानी की- भारत

हाल ही में किस ने नई दिल्ली में विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) एथलीट जैविक पासपोर्ट संगोष्ठी-2022 का शुभारंभ किया- अनुराग ठाकुर

हाल ही में किसे सार्वजनिक फर्मों के साथ साझेदारी के लिए MeitY की मंजूरी मिली है- गूगल क्लाउड

हाल ही में भूमध्य सागरीय जल पर लंबे समय से चल रहे समुद्री सीमा विवाद को हल करने के लिए किन दो देशों ने ऐतिहासिक समझौते की घोषणा की है- इजरायल और लेबनान

हाल ही में फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 11 अक्टूबर 2022 को कहां शुरू हुआ है- ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में

हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष आईएमएफ ने 2022 के लिए भारत की आर्थिक विकास दर के अनुमान को घटाकर कितना कर दिया है- 6.8%

हाल ही में जापान ओपन टेनिस चैंपियनशिप पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है- टेलर फ्रिट्ज

हिमाचल प्रदेश के कौन से जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथी बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे- ऊना ज़िला

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के उज्जैन में श्री महाकाल लोक में कौन सी परियोजना के पहले चरण को राष्ट्र को समर्पित किया है- महाकाल लोक परियोजना

हाल ही में मेघालय सरकार ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर राज्य के कौन से पहले मसौदे नीति की घोषणा की है- मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल नीति

हाल ही में राष्ट्रपति मुर्मू कौन-कौन से राज्यों के तीन दिवसीय दौरे पर है- असम और त्रिपुरा

करंट अफेयर्स से सम्बंधित सामान्य ज्ञान
  • केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री : अनुराग ठाकुर
  • विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी का मुख्यालय : कनाडा
  • इजरायल के प्रधानमंत्री : यायर लापीड
  • अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय : वाशिंगटन
  • अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का गठन : 1945
  • IMF के सदस्य देशों की संख्या : 190
.

रोजाना Current Plus की PDF प्राप्त करने के लिए अथवा आज की करंट अफेयर्स वीडयो देखने के लिए अथवा आज के करंट अफेयर्स टेस्ट देने के  लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

करंट अफेयर्स PDF 👉 Click Here 

करंट अफेयर्स Video 👉 Click Here 

करंट अफेयर्स Test 👉 Click Here 
.

Current Affairs - 14 October 2022
(In English)

Recently NASA has announced the successful test of which mission - dual asteroid redirection test(DART) Mission

Which Indian Navy ship recently participated in the 7th edition of the ongoing joint multinational maritime exercise IBSAMAR between India, Brazil and South African navies - INS Tarkash

Which country recently hosted the 6th meeting of India-Norwegian Joint Action Dalit on Higher Education in New Delhi - India

Recently who launched the World Anti-Doping Agency (WADA) Athlete Biological Passport Symposium-2022 in New Delhi - Anurag Thakur

Recently who has got the approval of MeitY for partnership with public firms - Google Cloud

Which two countries have recently announced a historic agreement to resolve the long-running maritime boundary dispute over Mediterranean waters - Israel and Lebanon

Where has recently the FIFA U-17 Women's World Cup started on 11 October 2022 - At the Kalinga Stadium in Bhubaneswar, the capital of Odisha

Recently, the International Monetary Fund (IMF) has reduced India's economic growth forecast for 2022 to how much - 6.8%

Who has recently won the Japan Open Tennis Championship men's singles title - taylor fritz

In which district of Himachal Pradesh, Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the fourth Bande Bharat Express train - Una District

Recently, Prime Minister Narendra Modi has dedicated the first phase of which project to the nation at Shri Mahakal Lok in Ujjain, Madhya Pradesh - Mahakal Lok Complex

Recently the Meghalaya government has announced the first draft policy of the state on the occasion of World Mental Health Day - mental health and social care policy

President Murmu is on a three-day visit to which states recently - AAsam and Tripura

General Knowledge about Current Affairs
  • Union Minister of Youth Affairs and Sports : Anurag Thakur
  • World Anti-Doping Agency Headquarters : Canada
  • prime minister of israel : Yair Lapid
  • International Monetary Fund Headquarters : Washington
  • Establishment of International Monetary Fund : 1945
  • Number of member countries of IMF : 190
Education is the key of success...


you may also like these posts...