13 october 2022 current affairs

Current Plus पर आज के अंक में ’13 अक्टूबर 2022 ( 13 October 2022 )' के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के समस्त कर्रेंट अफेयर्स प्रदान किए गए है। ये सभी Current Affairs आपकी आने वाली किसी भी प्रकार की परीक्षाओं के लिए सहायक सिद्ध होंगी। 
अगर आज के करेंट अफेयर्स विस्तार से पढ़ने के लिए Current Plus यूट्यूब चैनल पर जाएं और वीडियो देखें।
यह PDF रोजाना प्राप्त करने के लिए CurrentPlus.in वेबसाइट पर जाएं। 


करंट अफेयर्स - 13 अक्टूबर 2022
(हिन्दी में)

हाल ही में अंतरिक्ष में शूट करने वाले पहले अभिनेता कौन बनने जा रहे हैं- टॉम क्रूज

हाल ही में आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार किसने जीता है- हरमनप्रीत कौर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए किस देश के लिए रवाना हुई है- अमेरिका

हाल ही में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बेंगलुरु में कौन सी पहल शुरू की गई है- टेली-मानस पहल

हाल ही में श्रीनगर में चौथे हेली-इंडिया शिखर सम्मेलन 2022 का उद्घाटन किसने किया- ज्योतिरादित्य सिंधिया

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जरूरतमंद छात्रों के लिए एक शैक्षिक परिसर मोदी शैक्षिक संकुल के पहले चरण का उद्घाटन कहां किया- अहमदाबाद, गुजरात

हाल ही में कौन सा हवाई अड्डा पूर्ण रूप से नवीनीकरण ऊर्जा द्वारा संचालित हवाई अड्डा बन गया है- छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, मुंबई

हाल ही में कौन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन(ISS) की कमान संभालने वाली पहली यूरोपीय महिला बनी है- सामन्था क्रिस्टोफोरेटी

हाल ही में चन्द्रयान-2 ऑर्बिटर पर एक्स-रे स्पेक्ट्रोमीटर ‘CLASS’ ने पहली बार चंद्रमा पर प्रचुर मात्रा में किस तत्व का पता लगाया है- सोडियम

ISpA रिपोर्ट के अनुसार 2025 तक भारत की अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था कितनी पहुँच जाएगी- 13 अरब डॉलर

हाल ही में किस ने असम के दरगांव में पुलिस अधीक्षक ओके सम्मेलन का उद्घाटन किया है- गृह मन्त्री अमित शाह

हाल ही में आरबीआई ने किस बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है- सेवा विकास सहकारी बैंक लिमिटेड

हाल ही में पंजाब सरकार ने किन चार जिलों में बागबानीं एस्टेट स्थापित करने की घोषणा की है- फिरोजपुर, गुरदासपुर, फरीदकोट और लुधियाना

हाल ही में हिमाचल प्रदेश के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने कौन सी नई योजना शुरू की है- हिमकैड

हाल ही में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने फुटबॉल की संस्कृति को जमीनी स्तर तक ले जाने के लिए राज्य में कौन से कार्यक्रम की शुरुआत की है- फुटबॉल फॉर ऑल

करंट अफेयर्स से सम्बंधित सामान्य ज्ञान
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(ICC) की स्थापना : 1909
  • ICC का मुख्यालय : दुबई, संयुक्त अरब अमीरात
  • इंटरनेशनल स्पेश स्टेशन(ISS) का शुभारंभ : 1998
  • चन्द्रयान-2 लॉन्च : 22 July 2019
.

रोजाना Current Plus की PDF प्राप्त करने के लिए अथवा आज की करंट अफेयर्स वीडयो देखने के लिए अथवा आज के करंट अफेयर्स टेस्ट देने के  लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

करंट अफेयर्स PDF 👉 Click Here 

करंट अफेयर्स Video 👉 Click Here 

करंट अफेयर्स Test 👉 Click Here 
.

Current Affairs - 13 October 2022
(In English)

Who is going to become the first actor to shoot in space recently - Tom Cruise

Who has recently won the ICC Player of the Month award - Harmanpreet Kaur

Finance Minister Nirmala Sitharaman has recently left for which country to attend the annual meeting of International Monetary Fund and World Bank - America

Which initiative has been launched recently in Bengaluru on the occasion of World Mental Health Day - Tele-MANAS initiative

Who has recently inaugurated the 4th Heli-India Summit 2022 in Srinagar - Jyotiraditya Scindia

Where did Prime Minister Narendra Modi recently inaugurate the first phase of Modi Educational Complex, an educational complex for needy students - Ahmedabad, Gujarat

Which airport has become a fully renewable energy airport recently - Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport, Mumbai

Recently who has become the first European woman to command the International Space Station (ISS) - Samantha Cristoforetti

Recently the X-ray spectrometer 'CLASS' on the Chandrayaan-2 orbiter has detected the abundant element on the Moon for the first time - Sodium

How far will India's space economy reach by 2025 as per ISpA report - $13 billion

Recently who has inaugurated the Superintendent of Police OK Conference in Dargaon, Assam - Amit Shah

Recently the license of which bank has been canceled by RBI - Seva Vikas Co-operative Bank Limited

Recently in which four districts Punjab Government has announced to set up Horticulture Estate - Firozpur, Gurdaspur, Faridkot and Ludhiana

Which new scheme has been started by the state government to provide irrigation facility to the farmers of Himachal Pradesh recently - HIMCAD

Recently, Odisha Chief Minister Naveen Patnaik has started which program in the state to take the football culture to the grassroots level - Football for All

General Knowledge about Current Affairs
  • International Cricket Council (ICC) established : 1909
  • ICC Headquarters : Dubai, United Arab Emirates
  • International Space Station (ISS) launched : 1998
  • Chandrayaan-2 launch : 22 July 2019
Education is the key of success...


you may also like these posts...