12 October 2022 Current Affairs

Current Plus पर आज के अंक में ’12 अक्टूबर 2022 ( 12 October 2022 )' के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के समस्त कर्रेंट अफेयर्स प्रदान किए गए है। ये सभी Current Affairs आपकी आने वाली किसी भी प्रकार की परीक्षाओं के लिए सहायक सिद्ध होंगी। 
अगर आज के करेंट अफेयर्स विस्तार से पढ़ने के लिए Current Plus यूट्यूब चैनल पर जाएं और वीडियो देखें।
यह PDF रोजाना प्राप्त करने के लिए CurrentPlus.in वेबसाइट पर जाएं। 


करंट अफेयर्स - 12 अक्टूबर 2022
(हिन्दी में)

हाल ही में किन्होंने बैंकों और वित्तीय संकटों पर शोध के लिए अर्थशास्त्र में 2022 का नोबेल पुरस्कार जीता है- बेन एस. बर्नानके, डगलस डब्ल्यू. डायमंड और फिलीप एच. डायबविग

हाल ही में 36 वें राष्ट्रीय खेलों में शिखा चौहान ने महिला कयाक स्पर्धा में कौन सा पदक जीता है- स्वर्ण पदक

हाल ही में नोवाक जोकोविच ने अपना कौन सा ATP खिताब जीता है- 90वाँ

हाल ही में गुजरात में आयोजित 36 वें राष्ट्रीय खेलों में किस ने पुरुषों की 100 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी स्पर्धा में अपना छठा स्वर्ण पदक जीता है- श्री हरि नटराज

हाल ही में समाजवादी पार्टी के संस्थापक का निधन हो गया है वह कौन थे- मुलायम सिंह यादव

हाल ही में गुजरात के भरूच जिले में 8000 करोड रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला किसने रखी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के मेहसाणा जिले में किस गांव को भारत का पहला 24x7 सौर ऊर्जा संचालित घोषित किया- मोढ़ेरा

हाल ही में जापानी F1 ग्रैंड प्रिक्स जीतकर लगातार दूसरे सीजन में विश्व चैंपियन कौन बने- मैक्स वर्स्तापेन

अक्टूबर 2022 में आतंकवाद विरोध पर यूएनएससी की बैठक की मेजबानी कौन करेगा- भारत

हाल ही में किसने आईबीएसएफ वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है- पंकज आडवाणी

हाल ही में किसने मनामा, बहरीन में आयोजित एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2022 में महिलाओं के 45 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता है- हर्षदा गरुड़

हाल ही में एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के MD और CEO कौन बने हैं- किशोर पौलुदासु

तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों की लोक कला विल्लुपट्टू को लोकप्रिय बनाने वाले का निधन हो गया वह कौन थे- सुब्बू अरुमुगम

हाल ही में नई दिल्ली में 24 घंटे काम करने के लिए दिल्ली सरकार से किस कंपनी को मंजूरी मिल गई है- Amazon

हाल ही में किस ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ लखनऊ में इंडियन रोड कांग्रेस के 81 वें वार्षिक सत्र का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया- नितिन गड़करी

हाल ही में किस ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में वाटर स्पोर्ट सेंटर का उद्घाटन किया- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

करंट अफेयर्स से सम्बंधित सामान्य ज्ञान
  • SBI जनरल इंश्योरेंस की स्थापना : 2009
  • SBI का मुख्यालय : मुंबई
  • दिल्ली के उपराज्यपाल : विनय कुमार सक्सेना
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री : अरविंद केजरीवाल
.

रोजाना Current Plus की PDF प्राप्त करने के लिए अथवा आज की करंट अफेयर्स वीडयो देखने के लिए अथवा आज के करंट अफेयर्स टेस्ट देने के  लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

करंट अफेयर्स PDF 👉 Click Here 

करंट अफेयर्स Video 👉 Click Here 

करंट अफेयर्स Test 👉 Click Here 
.

Current Affairs - 12 October 2022
(In English)

Who has recently won the 2022 Nobel Prize in Economics for research on banks and financial crises - Ben Bernanke, Douglas Diamond & Philip Dybvig

Which medal has Shikha Chauhan won in the women's kayak event in the 36th National Games recently - Gold Medal

Which ATP title has Novak Djokovic won recently - 90th

Who has won his 6th gold medal in men's 100m freestyle swimming event in the 36th National Games held in Gujarat recently - Shree Hari Natraj

The founder of Samajwadi Party has passed away recently, who was he - Mulayam Singh Yadav

Recently, who laid the foundation stone of several development projects worth more than Rs 8000 crore in Bharuch district of Gujarat - Prime Minister Narendra Modi

Recently which village in Mehsana district of Gujarat has been declared by Prime Minister Modi as India's first 24x7 solar powered - Modhera

Who became the world champion for the second consecutive season by winning the Japanese F1 Grand Prix recently - Max Verstappen

Who will host the UNSC meeting on counter-terrorism in October 2022 - India

Who has recently won gold medal in IBSF World Billiards Championship - Pankaj Adawani

Recently who has won bronze medal in women's 45kg category in Asian Weightlifting Championship 2022 held in Manama, Bahrain - Harshada Garud

Who has recently become the MD and CEO of SBI General Insurance - Kishor Poludasu

The one who popularized Villupattu, a folk art of the southern districts of Tamil Nadu, passed away - Subbu Arumugam

Which company has recently got approval from the Delhi government to work 24 hours in New Delhi - Amazon

Recently who along with Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath jointly inaugurated the 81st annual session of Indian Road Congress in Lucknow - Nitin Gadkari

Who recently inaugurated the Water Sports Center in Bilaspur, Himachal Pradesh - Union Minister Anurag Thakur

General Knowledge about Current Affairs
  • Establishment of SBI General Insurance : 2009
  • SBI Headquarters : Mumbai
  • Lieutenant Governor of Delhi : Vinay Kumar Saxena
  • Delhi's chief minister : Arvind Kejriwal
Education is the key of success...


you may also like these posts...