26 August 2022 Current Affairs in Hindi and English

Current Plus पर आज के अंक में ’26 अगस्त 2022 ( 26 August 2022 )' के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के समस्त कर्रेंट अफेयर्स प्रदान किए गए है। ये सभी Current Affairs आपकी आने वाली किसी भी प्रकार की परीक्षाओं के लिए सहायक सिद्ध होंगी। 
अगर आज के करेंट अफेयर्स विस्तार से पढ़ने के लिए Current Plus यूट्यूब चैनल पर जाएं और वीडियो देखें।
यह PDF रोजाना प्राप्त करने के लिए CurrentPlus.in वेबसाइट पर जाएं। 


करंट अफेयर्स - 26 अगस्त 2022
(हिन्दी में)

हाल ही में आपदा रोधी अवसंरचना के लिए गठबंधन (CDRI) और भारत सरकार ने कौन से समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- मुख्यालय समझौता

भारत आतंकवाद के विरुद्ध संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 15 देशों के राजनयिकों की एक विशेष बैठक की मेजबानी कब करने वाला है- अक्टूबर 2022

सभी 23 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का था नाम किन के नाम पर रखा जाएगा- क्षेत्रीय नायक, स्वतंत्रता सेनानी, ऐतिहासिक घटनाएं या क्षेत्र के स्मारकों या विशिष्ट भौगोलिक पहचान

हाल ही में भारत में किस नए वायरस का पता चला है- टोमेटो फ्लू

हाल ही में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकर (NHA) और किसके मध्य एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने हाल ही में कहां अपनी गोबर से संपीड़ित बायोगैस परियोजना शुरू की है- राजस्थान के साँचोर में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के किस सम्मेलन को संबोधित करेंगे- श्रम मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन

हाल ही में तमिलनाडु सरकार ने किस क्षेत्र में 5 समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं- चमड़े और जूते के क्षेत्र में

हाल ही में किसानों के लिए एक कृषि तकनीक मंच बनाने के लिए किस-किस ने साझेदारी की है- मास्टरकार्ड और BASIX

हाल ही में PNB हाउसिंग फाइनेंस के अंतरिम सीएमओ के पद से इस्तीफा दे दिया- कौशल मिठानी

हाल ही में किसे यूनाइटेड किंगडम में भारत के अगले उच्चायोग के रूप में नियुक्त किया गया है- विक्रम दोराईस्वामी

हाल ही में DRDO और भारतीय नौसेना ने कौन सी मिसाइल सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है- VL-SRSAM

हाल ही में किसने भारत का पहला EV इकोसिस्टम “ऑल थिंग्स EV” लॉन्च किया है- HDFC ERGO

शोधकर्ताओं की एक टीम ने लंबी उंगलियों वाले चमका दलों की एक नई प्रजाति की खोज कहां की है- भारत और श्रीलंका में

हाल ही में “इंडिया क्लीन एयर समिट” (ICAS) का चौथा संस्करण कहां शुरू हुआ- बेंगलुरु

हाल ही में झारखंड सरकार ने किसके साथ छात्रवृत्ति समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- ब्रिटिश उच्चायोग

हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारतीय दूतावास का उद्घाटन कहाँ किया है- पराग्वे

करंट अफेयर्स से सम्बंधित सामान्य ज्ञान
  • मास्टरकार्ड के CEO : माइकल मीबाच
  • UNSC का मुख्यालय : न्यूयार्क
  • UNSC के सदस्य देश : 15 देश हैं जिनमे 5 स्थायी हैं
  • भारत मे ब्रिटिश उच्चायुक्त : एलेक्स एलिस
.

रोजाना Current Plus की PDF प्राप्त करने के लिए अथवा आज की करंट अफेयर्स वीडयो देखने के लिए अथवा आज के करंट अफेयर्स टेस्ट देने के  लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

करंट अफेयर्स PDF 👉 Click Here 

करंट अफेयर्स Video 👉 Click Here 

करंट अफेयर्स Test 👉 Click Here 
.

Current Affairs - 26 August 2022
(In English)

Which agreement has been signed by the Coalition for Disaster Resilient Infrastructure (CDRI) and the Government of India recently - Headquarters agreement

When is India going to host a special meeting of diplomats from 15 countries of the United Nations Security Council against Terrorism - October 2022

All 23 All India Institutes of Medical Sciences (AIIMS) were to be named after - Regional heroes, freedom fighters, historical events or monuments of the region or specific geographical identity

Which new virus has been detected in India recently - Tomato Flu

Recently an MoU has been signed between the National Health Authority (NHA) and - Social Justice & Empowerment Department

Where has Hindustan Petroleum Corporation Limited (HPCL) recently launched its dung-compressed biogas project - Sanchore, Rajasthan

Which conference of all states and union territories will Prime Minister Narendra Modi address on August 25 - National Conference of Labor Ministers

Recently Tamil Nadu government has signed 5 MoUs in which field - leather and footwear sector

Recently, who has partnered to create an agri-tech platform for farmers - MASTERCARD and BASIX

Recently resigned from the post of Interim CMO of PNB Housing Finance - Kaushal Mithani

Who has been appointed as the next High Commission of India to the United Kingdom recently - Vikram Doraiswami

Which missile system has been successfully test-fired by DRDO and Indian Navy recently - VL-SRSAM

Recently who has launched India's first EV ecosystem “All Things EV” - HDFC ERGO

Where has a team of researchers discovered a new species of long fingers - India and ShriLanka

Where did the fourth edition of “India Clean Air Summit” (ICAS) started recently - Bengaluru

Recently with whom the Jharkhand government has signed a scholarship agreement - British High Commission

Where has External Affairs Minister S Jaishankar inaugurated the Indian Embassy recently - Paraguay

General Knowledge about Current Affairs
  • Mastercard CEO : Michael Meibach
  • UNSC Headquarters : New York
  • UNSC member countries : 15 countries of which 5 are permanent
  • British High Commissioner to India : Alex Ellis
Education is the key of success...

you may also like these posts...