24-25 August 2022 Current Affairs in Hindi and English

Current Plus पर आज के अंक में ’24-25 अगस्त 2022 ( 24-25 August 2022 )' के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के समस्त कर्रेंट अफेयर्स प्रदान किए गए है। ये सभी Current Affairs आपकी आने वाली किसी भी प्रकार की परीक्षाओं के लिए सहायक सिद्ध होंगी। 
अगर आज के करेंट अफेयर्स विस्तार से पढ़ने के लिए Current Plus यूट्यूब चैनल पर जाएं और वीडियो देखें।
यह PDF रोजाना प्राप्त करने के लिए CurrentPlus.in वेबसाइट पर जाएं। 


करंट अफेयर्स - 24-25 अगस्त 2022
(हिन्दी में)

हाल ही में किस संस्था के शोधकर्ताओं ने चीनी के विकल्प जाइलिटोल के उत्पादन के लिए नई विधि का विकास किया है- आईआईटी गुवाहाटी

हिमाचल में जल आपूर्ति में सुधार हेतु ADB तथा भारत ने कितने मिलियन के ऋण पर हस्ताक्षर किए हैं- $96.3 मिलियन

हाल ही में तेहरान में आयोजित U-18 चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम ने कौन सा पदक जीता है- काँस्य पदक

अमेरिका की इंसाइडर ऑनलाइन पत्रिका के लिए काम करने वाली बांग्लादेश में जन्मी फहमीदा अजीम को 2022 के कौन से पुरस्कार के लिए चुना गया है- पुलित्जर पुरस्कार

हाल ही में पटाया में आयोजित थाईलैंड पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भारतीय पैरा शटलर प्रमोद भगत और सुकांत कदम ने कौन सा पदक जीता है- स्वर्ण पदक

हाल ही में भारत ने कौन से नृत्य को यूनेस्को की सूची में शामिल किए जाने के लिए नामित किया है- गरबा नृत्य

हाल ही में माली की सेना ने किसे अंतरिम प्रधानमंत्री ने किया है- कर्नल अब्दुल्लाय माईगा

हाल ही में कौन क्रेडिट सुईस के नए मुख्य वित्तीय अधिकारी(CFO) बने हैं- दीक्षित जोशी

हाल ही में देश की कौन सी सैन्य इकाई में अपनी तरह की पहली नेवल शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया गया है- INS कर्ण

हाल ही में, भारत ने 15वी अंतर्राष्ट्रीय खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी ओलंपियाड(IOAA) में पदक तालिका में कौन सा स्थान हासिल किया है- तीसरा स्थान

हाल ही में किसे नेशनल इंस्टीट्यूट आफ इम्यूनोलॉजी(NII) का निदेशक नियुक्त किया गया है- देबाशीश मोहंती

हाल ही में किसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है- राजेश वर्मा

हाल ही में NIPL ने UPI और रुपे हेतु यूके का पहला अधिग्रहणकर्ता बनाया है- पेएक्स्पर्ट

विभिन्न मंत्रालयों के सभी पुरस्कारों को एक मंच पर लाने के लिए हाल ही में केंद्र सरकार ने कौन सा पोर्टल लॉन्च किया है- राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल

भारत की पहली अंतरिक्ष वेधशाला कहां स्थापित होगी- उत्तराखंड

हाल ही में अगस्त 2022 में FTX क्रिप्टो कप में लगातार तीन खेल जीतकर में किसने पांच बार के विश्व शतरंज चैंपियन “मैग्नस कार्लसन” को हराकर इतिहास रच दिया- रमेशबाबू प्रज्ञानानंद

हाल ही में BIMSTEC महासचिव भारत की चार दिवसीय यात्रा पर हैं उनका क्या नाम है- तेंजिन लेकफेल

हाल ही में, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण कहां किया है- पराग्वे

हाल ही में 23 वी केंद्रीय क्षेत्रीय परिषद की बैठक का आयोजन कहां किया गया- भोपाल

हाल ही में U-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में अंतिम पंघाल ने कौन सा पदक जीता- स्वर्ण पदक

हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे जीआई टैग प्रदान किया है- मिथिला मखाना

हाल ही में पेटीएम के एमडी और सीईओ के रूप में पुनः कौन नियुक्त हुए हैं- विजय शेखर शर्मा

हाल ही में यूरोपीय संघ के “उन्नत निगरानी” ढांचे से बाहर निकलने की घोषणा किसने की है- ग्रीस

करंट अफेयर्स से सम्बंधित सामान्य ज्ञान
  • UNESCO की स्थापना : नवम्बर 1945 को लंदन, यूनाइटेड किंगडम में
  • UNESCO का मुख्यालय : पेरिस, फ्रांस
  • UNESCO के सदस्य देश : 193 देश
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफिम्यूनोलॉजी(NII) की स्थापना : 1981 में
  • NII के संस्थापक निदेशक : G P तलवार
  • ईरान की राजधानी : तेहरान
  • इरान के राष्ट्रपति : इब्राहिम रईसी
  • GI टैग की वैधता : 10 साल
.

रोजाना Current Plus की PDF प्राप्त करने के लिए अथवा आज की करंट अफेयर्स वीडयो देखने के लिए अथवा आज के करंट अफेयर्स टेस्ट देने के  लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

करंट अफेयर्स PDF 👉 Click Here 

करंट अफेयर्स Video 👉 Click Here 

करंट अफेयर्स Test 👉 Click Here 
.

Current Affairs - 24-25 August 2022
(In English)

Recently the researchers of which institution have developed a new method for the production of sugar substitute xylitol - IIT Guwahati

ADB and India have signed a loan of how many million to improve water supply in Himachal - $96.3 Million

Which medal has been won by the Indian men's volleyball team in the U-18 championship held in Tehran recently - bronze medal

Bangladesh-born Fahmida Azim, who works for America's Insider Online magazine, has been selected for which award for 2022 - Pulitzer Prize

Which medal has been won by Indian para shuttlers Pramod Bhagat and Sukanta Kadam in the Thailand Para Badminton International tournament held in Pattaya recently - Gold Medal

Which dance has recently been nominated by India to be included in the list of UNESCO - Garba

Who has been appointed by the Mali army as the interim Prime Minister recently - Colonel Abdullah Maiga

Who has recently become the new Chief Financial Officer (CFO) of Credit Suisse - Dikshit Joshi

Recently, which military unit of the country has inaugurated the first of its kind Naval Shooting Range - INS KARN

Recently, India has secured which position in the medal tally in the 15th International Astronomy and Astrophysics Olympiad (IOAA) - 3rd Rank

Who has been appointed as the director of National Institute of Immunology (NII) recently - Debashish Mohanti

Who has been appointed as the Chief Secretary to President Draupadi Murmu recently - Rajesh Verma

Recently NIPL has made UK's first acquirer for UPI and RuPay - PayExpert

Which portal has recently been launched by the central government to bring all the awards of various ministries on a single platform - Rashtriya Puruskar Portal

Where will India's first space observatory be set up - Uttrakhand

Recently in August 2022, who created history by defeating five-time world chess champion “Magnus Carlsen” by winning three consecutive games in the FTX Crypto Cup - Rameshbabu Pragyanand

Recently the BIMSTEC Secretary General is on a four-day visit to India, what is his name - Tenjin Lekfell

Recently, where has the External Affairs Minister Dr. S Jaishankar unveiled the statue of Mahatma Gandhi - पराग्वे

Where was the 23rd Central Zonal Council meeting organized recently - Bhopal

Which medal did Antim Panghal win in the recent u20 world wrestling championship - Gold Medal

Recently who has been given GI tag by the central government - Mithila Makhana

Who has been re-appointed as the MD and CEO of Paytm recently - Vijay Shekhar Sharma

Who has recently announced the exit from the "Advanced Monitoring" framework of the European Union - Greece

General Knowledge about Current Affairs
  • Establishment of UNESCO : on 16 November 1945 in London, United Kingdom
  • UNESCO Headquarters : Paris, France
  • UNESCO Member Countries : 193 Countries
  • National Institute of Immunology (NII) established : in 1981
  • Founding Director of NII : G P Talwar
  • Iran's capital : Tehran
  • President of Iran : Ibrahim Raisi
  • Validity of GI tag : 10 years
Education is the key of success...

you may also like these posts...