19 August 2022 Current Affairs in Hindi and English

Current Plus पर आज के अंक में ’19 अगस्त 2022 ( 19 August 2022 )' के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के समस्त कर्रेंट अफेयर्स प्रदान किए गए है। ये सभी Current Affairs आपकी आने वाली किसी भी प्रकार की परीक्षाओं के लिए सहायक सिद्ध होंगी। 
अगर आज के करेंट अफेयर्स विस्तार से पढ़ने के लिए Current Plus यूट्यूब चैनल पर जाएं और वीडियो देखें।
यह PDF रोजाना प्राप्त करने के लिए CurrentPlus.in वेबसाइट पर जाएं। 


करंट अफेयर्स - 19 अगस्त 2022
(हिन्दी में)

भारत थाईलैंड संयुक्त आयोग की 9वीं बैठक कहां आयोजित की गई- बैंकॉक

कहां के शोधकर्ताओं ने एक कृत्रिम कॉर्निया का 3D प्रिंट निकाल कर उसे खरगोश की आंख में प्रत्यारोपित किया- हैदराबाद

कर्नाटक सरकार ने खिलाड़ियों को कितने प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है- 2 प्रतिशत

मास्टरकार्ड ने किन चार बैडमिंटन खिलाड़ियों को ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल किया है- लक्ष्य सेन किदांबी श्रीकांत सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी

हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किन की प्रतिमा का अनावरण किया है- वीर दुर्गादास राठौर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किस मिशन की घोषणा की है- मेक इंडिया नम्बर 1

दिल्ली उच्च न्यायालय ने भारतीय ओलंपिक संघ के कार्यों को संभालने के लिए कितने सदस्य प्रशासकों समिति(COA) का गठन किया है- तीन सदस्यी प्रशासक सिमिति

एयरटेल 5G स्पेक्ट्रम के लिए दूरसंचार विभाग को कितने रुपए का भुगतान किया है- 8312.4 करोड़ रुपए

हाल ही में SBI ने किसके खिलाफ दिवाला कार्यवाही याचिका दायर की है- बजाज हिंदुस्तान शुगर

इप्सॉस इंडिया के एक सर्वेक्षण के अनुसार देश में कौन से कार्यालय सबसे भरोसेमंद संस्थान हैं- रक्षा बल, RBI और भारत के प्रधानमंत्री का कार्यालय

कौन सा भारतीय नौसेना युद्धपोत सैन डिएगो में 75 लैप “आजादी का अमृत महोत्सव रन” करेगा- INS सतपुड़ा

महाराष्ट्र सरकार ने लगभग 17 लाख सरकारी कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ते दिए में कितने पर्सेंट वृद्धि की घोषणा की है- 3%

जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गंगा और उसकी सहायक नदियों की सफाई की परियोजनाओं के लिए कितनी राशि मंज़ूर करने की घोषणा की है- 30,000 करोड़ रुपए से

हाल ही में अरुणाचल के तीसरे हवाई अड्डे का क्या नाम रखा गया है- डोनी पोलो हवाई अड्डा

भारतीय रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने एक अखिल भारतीय अभियान शुरू किया है उसे किस नाम से जाना जाता है- ऑपरेशन यात्री सुरक्षा

केंद्र द्वारा 5 साल के लिए NaBFID के प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- राजकिरण राय

करंट अफेयर्स से सम्बंधित सामान्य ज्ञान
  • कर्नाटक के मुख्यमंत्री : बसवराज बोम्मई
  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री : एकनाथ शिंदे
  • महाराष्ट्र के राज्यपाल : भगत सिंह कोश्यारी
  • NaBFID मुख्यालय : मुम्बई
.

रोजाना Current Plus की PDF प्राप्त करने के लिए अथवा आज की करंट अफेयर्स वीडयो देखने के लिए अथवा आज के करंट अफेयर्स टेस्ट देने के  लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

डेली करंट अफेयर्स  👉 Click Here 

करंट अफेयर्स Video 👉 Click Here 

करंट अफेयर्स Test 👉 Click Here 
.

Current Affairs - 19 August 2022
(In English)

Where was the 9th meeting of the India Thailand Joint Commission held - Bangkok

Where researchers 3D print an artificial cornea and implant it in a rabbit's eye - Hyderabad

What percentage of reservation has been announced by the Karnataka government to the players - 2%

Which four badminton players have been included as brand ambassadors in MasterCard - Lakshya Sen Kidambi Srikanth Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty

Recently Defense Minister Rajnath Singh has unveiled the statue of - Veer Durgadas Rathaur

Which mission has been announced by Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal - Make India Number 1

How many member administrators committee has been constituted by the Delhi High Court to handle the affairs of the Indian Olympic Association - three member administrative committee

How much has Airtel paid to DoT for 5G spectrum - 8312.4 Crore rupees

Recently SBI has filed insolvency proceedings against whom - Bajaj Hindustan Sugar

Which offices are the most trusted institutions in the country according to a survey by Ipsos India - Defense Forces RBI and Office of the Prime Minister of India

Which Indian Naval warship will do 75 lap “Azadi Ka Amrit Mahotsav Run” in San Diego - INS Satpura

What percentage increase has been announced by the Maharashtra government in the dearness allowance payable to about 17 lakh government employees - 3%

Jal Shakti Minister Gajendra Singh Shekhawat has announced how much amount will be sanctioned for the projects of cleaning the Ganga and its tributaries - 30,000 Crore rupees

What is the name of Arunachal's third airport recently - Doni Polo Airport

Indian Railway Protection Force (RPF) has launched an all India campaign known as - Operation Passenger Safety

Who has been appointed by the Center as the Managing Director of NaBFID for 5 years - Rajkiran Ray

General Knowledge about Current Affairs
  • Chief Minister of Karnataka : Basavaraj Bommai
  • Chief Minister of Maharashtra : Eknath Shinde
  • Governor of Maharashtra : Bhagat Singh Koshyari
  • NaBFID Headquarters : Mumbai
Education is the key of success...

you may also like these posts...