18 August 2022 Current Affairs in Hindi and English
करंट अफेयर्स - 18 अगस्त 2022
(हिन्दी में)
अगस्त 2022 में किस नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल के गोल्डन जॉइंट का उद्घाटन किया गया है- चेनाब नदी
ओमिक्रोन वैरीअंट के लिए कोविड-19 वैक्सीन को अधिकृत करने वाला पहला देश कौन बना है- UK
थोक आधारित मुद्रास्फीति जुलाई 2022 में घटकर कितनी हो गई है- 13.93%
फीफा ने हाल ही में किसे निलंबित किया है- अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ(AIFF)
आजादी के 75 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री ने पूरे देश को कितने प्रण दिए- 5
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने सशस्त्र बलों और CAPF कर्मियों को कितने वीरता पुरस्कारों की मंजूरी दी- 107
एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप कब से शुरू हो रहा है- 16 अगस्त 2022
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न(IFFM) का कौन सा संस्करण चल रहा है- 13वाँ
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न(IFFM) में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार किसे मिला है- 83
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न(IFFM) में बेस्ट ऐक्टर और ऐक्ट्रेस का पुरस्कार किसे मिला है- रणवीर सिंह और शेफाली शाह
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न(IFFM) में कपिल देव को कौनसा पुरस्कार प्रदान किया है- लाइफ़टाइम अचीवमेंट पुरुस्कार
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में ओडिशा राज्य मंत्रिमंडल ने राज्य के आदिवासी क्षेत्रों में बाजरा को बढ़ावा देने के लिए कितने रुपए की मंजूरी दी है- 2808.39 करोड़ रुपए
15 से 17 फरवरी 2023 तक इंडिया इंटरनेशनल सीफूड शो के 23 वें संस्करण का आयोजन कहां होगा- कोलकाता में
असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा में कितने मॉडल आंगनवाड़ी केंद्रों का शुभारंभ किया है- 1000
भारत में जन्मे डॉयचे बैंक के पूर्व सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिनका कैंसर से 5 साल के संघर्ष के बाद निधन हो गया वह कौन थे- अंशु जैन
“भारत 2028-29 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है यदि जीडीपी अगले 5 वर्षों तक लगातार 9% की दर से बढ़े” यह किसने कहा- RBI के पूर्व गवर्नर डी सुब्बाराव
करंट अफेयर्स से सम्बंधित सामान्य ज्ञान
- AIFF की स्थापना : 1935 में
- AIFF का मुख्यालय : दिल्ली में
- डॉयचे बैंक के वर्तमान CEO : क्रियश्चन सिलाई
- डॉयचे बैंक का मुख्यालय : फ्रेंकफर्ट, जर्मनी
- एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट : डुरंड कप
अगस्त 2022 में किस नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल के गोल्डन जॉइंट का उद्घाटन किया गया है- चेनाब नदी
ओमिक्रोन वैरीअंट के लिए कोविड-19 वैक्सीन को अधिकृत करने वाला पहला देश कौन बना है- UK
थोक आधारित मुद्रास्फीति जुलाई 2022 में घटकर कितनी हो गई है- 13.93%
फीफा ने हाल ही में किसे निलंबित किया है- अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ(AIFF)
आजादी के 75 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री ने पूरे देश को कितने प्रण दिए- 5
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने सशस्त्र बलों और CAPF कर्मियों को कितने वीरता पुरस्कारों की मंजूरी दी- 107
एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप कब से शुरू हो रहा है- 16 अगस्त 2022
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न(IFFM) का कौन सा संस्करण चल रहा है- 13वाँ
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न(IFFM) में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार किसे मिला है- 83
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न(IFFM) में बेस्ट ऐक्टर और ऐक्ट्रेस का पुरस्कार किसे मिला है- रणवीर सिंह और शेफाली शाह
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न(IFFM) में कपिल देव को कौनसा पुरस्कार प्रदान किया है- लाइफ़टाइम अचीवमेंट पुरुस्कार
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में ओडिशा राज्य मंत्रिमंडल ने राज्य के आदिवासी क्षेत्रों में बाजरा को बढ़ावा देने के लिए कितने रुपए की मंजूरी दी है- 2808.39 करोड़ रुपए
15 से 17 फरवरी 2023 तक इंडिया इंटरनेशनल सीफूड शो के 23 वें संस्करण का आयोजन कहां होगा- कोलकाता में
असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा में कितने मॉडल आंगनवाड़ी केंद्रों का शुभारंभ किया है- 1000
भारत में जन्मे डॉयचे बैंक के पूर्व सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिनका कैंसर से 5 साल के संघर्ष के बाद निधन हो गया वह कौन थे- अंशु जैन
“भारत 2028-29 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है यदि जीडीपी अगले 5 वर्षों तक लगातार 9% की दर से बढ़े” यह किसने कहा- RBI के पूर्व गवर्नर डी सुब्बाराव
Current Affairs - 18 August 2022
(In English)
The Golden Joint of the world's highest railway bridge has been inaugurated on which river in August 2022 - Chenab River
Which has become the first country to authorize Kovid-19 vaccine for Omicron variant - UK
Wholesale based inflation has come down to how much in July 2022 - 13.93%
Who has recently been suspended by FIFA - All India Football Federation(AIFF)
How many pledges did the Prime Minister give to the whole country on the completion of 75 years of independence - 5
President Draupadi Murmu approved how many gallantry awards to Armed Forces and CAPF personnel - 107
When is the Durand Cup, the oldest football tournament in Asia starting - 16 August 2022
Which edition of Indian Film Festival of Melbourne(IFFM) is going on - 13th
Who has won the Best Film Award at the Indian Film Festival of Melbourne(IFFM) - 83
Who has won the Best Actor and Actress Award at the Indian Film Festival of Melbourne (IFFM) - Ranveer Singh and Shefali Shah
Which award has been presented to Kapil Dev at the Indian Film Festival of Melbourne (IFFM) - lifetime Achievement Award
The Odisha State Cabinet, chaired by Chief Minister Naveen Patnaik, has approved Rs - 2808.39 crores
Where will the 23rd edition of India International Seafood Show be held from 15 to 17 February 2023 - Kolkata
How many model Anganwadi centers have been launched in Assam Chief Minister Hemant Vishwa Sharma - 1000
Who was the former co-CEO of India-born Deutsche Bank who passed away after a 5-year battle with cancer - Anshu Jain
“India can become a $5 trillion economy by 2028-29 if GDP grows at 9% continuously for the next 5 years” Who said this - Former RBI Governor D Subbarao
- Establishment of AIFF : in 1935
- Headquarter of AIFF : in Delhi
- Current CEO of Deutsche Bank : Christian Seii
- Deutsche Bank Headquarters : Frankfurt, Germany
- Asia's oldest football tournament : Durand Cup