18 August 2022 Current Affairs in Hindi and English

Current Plus पर आज के अंक में ’18 अगस्त 2022 ( 18 August 2022 )' के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के समस्त कर्रेंट अफेयर्स प्रदान किए गए है। ये सभी Current Affairs आपकी आने वाली किसी भी प्रकार की परीक्षाओं के लिए सहायक सिद्ध होंगी। 
अगर आज के करेंट अफेयर्स विस्तार से पढ़ने के लिए Current Plus यूट्यूब चैनल पर जाएं और वीडियो देखें।
यह PDF रोजाना प्राप्त करने के लिए CurrentPlus.in वेबसाइट पर जाएं। 


करंट अफेयर्स - 18 अगस्त 2022
(हिन्दी में)

अगस्त 2022 में किस नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल के गोल्डन जॉइंट का उद्घाटन किया गया है- चेनाब नदी

ओमिक्रोन वैरीअंट के लिए कोविड-19 वैक्सीन को अधिकृत करने वाला पहला देश कौन बना है- UK

थोक आधारित मुद्रास्फीति जुलाई 2022 में घटकर कितनी हो गई है- 13.93%

फीफा ने हाल ही में किसे निलंबित किया है- अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ(AIFF)

आजादी के 75 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री ने पूरे देश को कितने प्रण दिए- 5

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने सशस्त्र बलों और CAPF कर्मियों को कितने वीरता पुरस्कारों की मंजूरी दी- 107

एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप कब से शुरू हो रहा है- 16 अगस्त 2022

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न(IFFM) का कौन सा संस्करण चल रहा है- 13वाँ

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न(IFFM) में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार किसे मिला है- 83

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न(IFFM) में बेस्ट ऐक्टर और ऐक्ट्रेस का पुरस्कार किसे मिला है- रणवीर सिंह और शेफाली शाह

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न(IFFM) में कपिल देव को कौनसा पुरस्कार प्रदान किया है- लाइफ़टाइम अचीवमेंट पुरुस्कार

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में ओडिशा राज्य मंत्रिमंडल ने राज्य के आदिवासी क्षेत्रों में बाजरा को बढ़ावा देने के लिए कितने रुपए की मंजूरी दी है- 2808.39 करोड़ रुपए

15 से 17 फरवरी 2023 तक इंडिया इंटरनेशनल सीफूड शो के 23 वें संस्करण का आयोजन कहां होगा- कोलकाता में

असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा में कितने मॉडल आंगनवाड़ी केंद्रों का शुभारंभ किया है- 1000

भारत में जन्मे डॉयचे बैंक के पूर्व सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिनका कैंसर से 5 साल के संघर्ष के बाद निधन हो गया वह कौन थे- अंशु जैन

“भारत 2028-29 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है यदि जीडीपी अगले 5 वर्षों तक लगातार 9% की दर से बढ़े” यह किसने कहा- RBI के पूर्व गवर्नर डी सुब्बाराव

करंट अफेयर्स से सम्बंधित सामान्य ज्ञान
  • AIFF की स्थापना : 1935 में
  • AIFF का मुख्यालय : दिल्ली में
  • डॉयचे बैंक के वर्तमान CEO : क्रियश्चन सिलाई
  • डॉयचे बैंक का मुख्यालय : फ्रेंकफर्ट, जर्मनी
  • एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट : डुरंड कप
.

रोजाना Current Plus की PDF प्राप्त करने के लिए अथवा आज की करंट अफेयर्स वीडयो देखने के लिए अथवा आज के करंट अफेयर्स टेस्ट देने के  लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

डेली करंट अफेयर्स  👉 Click Here 

करंट अफेयर्स Video 👉 Click Here 

करंट अफेयर्स Test 👉 Click Here 
.

Current Affairs - 18 August 2022
(In English)

The Golden Joint of the world's highest railway bridge has been inaugurated on which river in August 2022 - Chenab River

Which has become the first country to authorize Kovid-19 vaccine for Omicron variant - UK

Wholesale based inflation has come down to how much in July 2022 - 13.93%

Who has recently been suspended by FIFA - All India Football Federation(AIFF)

How many pledges did the Prime Minister give to the whole country on the completion of 75 years of independence - 5

President Draupadi Murmu approved how many gallantry awards to Armed Forces and CAPF personnel - 107

When is the Durand Cup, the oldest football tournament in Asia starting - 16 August 2022

Which edition of Indian Film Festival of Melbourne(IFFM) is going on - 13th

Who has won the Best Film Award at the Indian Film Festival of Melbourne(IFFM) - 83

Who has won the Best Actor and Actress Award at the Indian Film Festival of Melbourne (IFFM) - Ranveer Singh and Shefali Shah

Which award has been presented to Kapil Dev at the Indian Film Festival of Melbourne (IFFM) - lifetime Achievement Award

The Odisha State Cabinet, chaired by Chief Minister Naveen Patnaik, has approved Rs - 2808.39 crores

Where will the 23rd edition of India International Seafood Show be held from 15 to 17 February 2023 - Kolkata

How many model Anganwadi centers have been launched in Assam Chief Minister Hemant Vishwa Sharma - 1000

Who was the former co-CEO of India-born Deutsche Bank who passed away after a 5-year battle with cancer - Anshu Jain

“India can become a $5 trillion economy by 2028-29 if GDP grows at 9% continuously for the next 5 years” Who said this - Former RBI Governor D Subbarao

General Knowledge about Current Affairs
  • Establishment of AIFF : in 1935
  • Headquarter of AIFF : in Delhi
  • Current CEO of Deutsche Bank : Christian Seii
  • Deutsche Bank Headquarters : Frankfurt, Germany
  • Asia's oldest football tournament : Durand Cup
Education is the key of success...

you may also like these posts...